ग्रामीणों ने तालाब निर्माण कार्य रोका

रानीश्वर. बिलकांदी गांव में एक तालाब निर्माण का कार्य शनिवार को ग्रामीणों ने रोक दिया़ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक खास तालाब का निर्माण ग्रामीणों को जानकारी दिये बिना शुरू किया गया था़ जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोक दिया़ घटना की खबर पाकर टांेगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

रानीश्वर. बिलकांदी गांव में एक तालाब निर्माण का कार्य शनिवार को ग्रामीणों ने रोक दिया़ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक खास तालाब का निर्माण ग्रामीणों को जानकारी दिये बिना शुरू किया गया था़ जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोक दिया़ घटना की खबर पाकर टांेगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर गांव में शांति बहाल रखने के लिए तत्काल तालाब निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया़ मिली जानकारी के अनुसार बिलकांदी में कृषि विभाग की ओर से हाथीडूबा तालाब निर्माण की स्वीकृति मिली है़ हाथीडूबा तालाब खास तालाब में कराया जाता है़

Next Article

Exit mobile version