क्राइम// रसिकपुर-कुरुवा में दो पक्षों में पथराव व नोकझोंक
संवाददाता, दुमकाशहर के रसिकपुर कुरूवा चौक के पास होली के दिन दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. दोनों ओर से हुए […]
संवाददाता, दुमकाशहर के रसिकपुर कुरूवा चौक के पास होली के दिन दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. दोनों ओर से हुए पथराव की घटना में रसिकपुर के ऋतु देवी, पप्पू केवट, प्रदीप केवट, नागो केवट, रंजीत केवट, जूली देवी, नथनी देवी, मून्ना साह को चोट आयी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्रथम पक्ष की ओर से रसिकपुर निवासी रंजीत केवट ने कांड संख्या 62/15 में छोटू सिंह, रमेश सिंह, उमेश सिंह, विनय शर्मा, धर्मा दास, कृष्णा सोनकर एवं 15-20 अज्ञात पर लाठीडंडा व रड से प्रहार कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं द्वितीय पक्ष की ओर से बगनोचा निवासी कृष्ण कुमार सोनकर ने कांड संख्या 63/15 में भादवि की दफा 341, 323, 324, 506 एवं 34 के तहत पप्पू केवट, संतोष केवट, विनोद केवट, संजय केवट, मुकेश केवट, दुखन केवट, चरकू केवट, अशोक केवट एवं अन्य 100 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.