एनपीसीसी ने दुमका सुपरकिंग्स को 252 रनों से हराया

प्रतिनिधि, दुमका जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का अंतिम मैच शनिवार को एनपीसीसी जूनियर व दुमका सुपर किंग्स के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनपीसीसी की टीम ने 24 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 289 रन बनाये. इसमें अमन सिंह ने 150, अबू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, दुमका जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का अंतिम मैच शनिवार को एनपीसीसी जूनियर व दुमका सुपर किंग्स के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनपीसीसी की टीम ने 24 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 289 रन बनाये. इसमें अमन सिंह ने 150, अबू ने 46, रोहित ने 21 व विपुल ने 20 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी कर रहे सुपर किंग्स के गेंदबाज आयुष ने 4, गोलू ने 3 व सोनू ने 1 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी दुमका सुपरकिंग्स की टीम 10.3 ओवर पर 10 विकेट खोकर मात्र 37 रन ही बना पायी. एनपीसीसी के गेंदबाज सूरज पाठक ने 5, अमन सिंह ने 4 व विपुल ने 1 विकेट झटके.पहला सेमीफाइनल कलपहला सेमीफाइनल कैंप क्लब व एनपीसीसी जूनियर के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल ब्लैक दुमकंस व एनपीसीसी सीनियर के बीच 9 मार्च को जिला स्कूल के ए-टीम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा……………………

Next Article

Exit mobile version