ओके… पटवन के अभाव में झुलस रहा फसल
रानीश्वर . नहर से किसानों के खेतों तक पटवन के लिए पानी नहीं पहुंचने से फसल झुलसने लगी है. किसानों ने खेतों में इन दिनों गेंहू व गरमा धान फसल लगा रखा है़ मसानजोर से महेशखाला तक पथ चौड़ीकरण का कार्य जारी है़ संवेदक द्वारा इस पथ के किनारे रानीबहाल व सादीपुर के पास पथ […]
रानीश्वर . नहर से किसानों के खेतों तक पटवन के लिए पानी नहीं पहुंचने से फसल झुलसने लगी है. किसानों ने खेतों में इन दिनों गेंहू व गरमा धान फसल लगा रखा है़ मसानजोर से महेशखाला तक पथ चौड़ीकरण का कार्य जारी है़ संवेदक द्वारा इस पथ के किनारे रानीबहाल व सादीपुर के पास पथ चौड़ीकरण के लिए सड़क के किनारे सिंचाई नाली को भी खोद दिया गया है़ जिससे सिंचाई नाली से नहर का पानी पहुंचना बंद हो गया है़ किसानों ने बताया कि एक महीने से भी अधिक समय से नालियों पर पानी पहुंचना बंद हो जाने से फसल पटवन के अभाव में झुलस कर मर रहा है़ ———————–फोटो 8 डीएमके/रानीश्वर 3पटवन के अभाव में धान खेत सुख रहा है