ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से
दुमका. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय इकाई के आह्वान पर ग्रामीण डाक कर्मचारी 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस आशय की जानकारी प्रमंडलीय सचिव शिवराम मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि 6 सूत्री मांगों को लेकर संताल परगना प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसमें सप्तम […]
दुमका. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय इकाई के आह्वान पर ग्रामीण डाक कर्मचारी 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस आशय की जानकारी प्रमंडलीय सचिव शिवराम मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि 6 सूत्री मांगों को लेकर संताल परगना प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसमें सप्तम वेतन आयोग कमेटी सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में किये जाने, डाक सेवकों को विभागीय कर्मचारी की तरह सभी सुविधा व समान वेतन देने, पोस्टर मेन व ग्रुप डी की 1989 वाली नियुक्ति नियमावली को पुन: लागू करने, अनुकंपा आधारित नियुक्ति में अंक नियम को बंद करने, कैश कन्वेश भत्ता बढ़ाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अविलंब लागू करने की मांग शामिल हैं.