दिग्घी कैम्पस के नये भवन का उदघाटन 11 को
दुमका. विश्वविद्यालय के दिग्धी परिसर में नवनिर्मित भवन का उदघाटन 11 मार्च को कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद करेंगे. समारोह की तैयारी के साथ-साथ इस नये भवन का नामकरण वीर सपूतों के नाम पर ही करने की मांग भी उठने लगी है. लोगों ने शाम परगना, हाड़मा देश मांझी, फूलो, मानो, बीर बजल सोरेन, चांद भैरव […]
दुमका. विश्वविद्यालय के दिग्धी परिसर में नवनिर्मित भवन का उदघाटन 11 मार्च को कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद करेंगे. समारोह की तैयारी के साथ-साथ इस नये भवन का नामकरण वीर सपूतों के नाम पर ही करने की मांग भी उठने लगी है. लोगों ने शाम परगना, हाड़मा देश मांझी, फूलो, मानो, बीर बजल सोरेन, चांद भैरव मुर्मू, गरभू मांझी आदि के नाम पर इसके भवनों का नामकरण करने का अनुरोध किया है. इस मांग को उठाने वालों में सिद्धौर हांसदा, राजीव बास्की, राकेश टुडू, मोहन दास सोरेन, संदीप टुडू, संतोष हेंब्रम, आलोक सोरेन आदि शामिल हैं.