ममता वाहन ड्राइवर ने वसूला पैसा
कुंडहित : ममता वाहन ड्राइवर द्वारा सहिया से जबरन तीन सौ रुपया लेने का मामला प्रकाश में आया है. सहिया मिलनी टुडू, थालपोता ने लिखित शिकायत कुंडहित सीएचसी के बीपीएम से की है. ममता वाहन थालपोता गांव गर्भवती महिला को लाने के लिये पहुंचा तो घर पर ही प्रसव हो गया था. ममता वाहन नंबर […]
कुंडहित : ममता वाहन ड्राइवर द्वारा सहिया से जबरन तीन सौ रुपया लेने का मामला प्रकाश में आया है. सहिया मिलनी टुडू, थालपोता ने लिखित शिकायत कुंडहित सीएचसी के बीपीएम से की है. ममता वाहन थालपोता गांव गर्भवती महिला को लाने के लिये पहुंचा तो घर पर ही प्रसव हो गया था.
ममता वाहन नंबर जेएच 10- एडी 9492 ने अभिभावक बदन हेंब्रम से चार सौ रुपया की मांग की तब सहिया मिलनी टुडू ने गाड़ी ड्राइवर से इस बारे में पूछा तो जबरन तीन सौ रुपया ले लिया. सहिया ने लिखित आवेदन पर बीपीएम बिजेंद्र लाल ने इसकी सूचना डीपीसी को भेजी है. बीपीएम ने कहा कि जांच किया जायेगा. गड़बड़ी हुई तो गाड़ी को हटाया जायेगा.