10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई काम नहीं, फिजूल टाइमपास कर रहे हैं बाबूलाल: डॉ लुईस

संवाददाता, दुमकासमाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के उन बयानों पर पलटवार किया है कि भाजपा ने उनके छह विधायकों को तोड़ने और खरीद-फरोख्त करने का काम किया है. डॉ लुईस मरांडी ने रांची रवाना होने से पूर्व दुमका एयरपोर्ट में बातचीत में कहा कि भाजपा ने कोई खरीद-फरोख्त नहीं […]

संवाददाता, दुमकासमाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के उन बयानों पर पलटवार किया है कि भाजपा ने उनके छह विधायकों को तोड़ने और खरीद-फरोख्त करने का काम किया है. डॉ लुईस मरांडी ने रांची रवाना होने से पूर्व दुमका एयरपोर्ट में बातचीत में कहा कि भाजपा ने कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है. स्वयं से कोई अगर भाजपा जैसे बड़े परिवार में आता है, तो पार्टी उनका स्वागत करती है. भाजपा का दिल बड़ा है, इसीलिए जेवीएम विधायकों का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि समाहित भी किया. डॉ लुईस ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की न्याय यात्रा नौटंकी है. उन्हें अब कोई काम नहीं रह गया है. फिजूल टाइम उनके पास है और वे टाइमपास ही कर रहे हैं.विवि में परिसर विकास के लिए भी होगी पहलएक सवाल के जवाब में डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का जितना विकास दो दशक में हो जाना चाहिए था, उतना अब तक नहीं हो सका है. विकास कार्य की प्रगति धीमी है. अभी भी विश्वविद्यालय का महज एक ही भवन तैयार हुआ है. सभी फैकल्टी का कैम्पस में होना जरुरी है. तभी बेहतर शैक्षणिक वातावरण भी बनेगा.——————हेलीकॉप्टर से रांची गयीं डॉ लुईसकल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्तता की वजह से सड़क मार्ग से रांची नहीं जा सकी. सोमवार से विधानसभा सत्र को लेकर उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची प्रस्थान करना पड़ा. उन्हें लेने के लिए दुमका एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर पहुंचा, जहां से वे सीधे रांची के लिए प्रस्थान कर गयीं.———————फोटो9- दुमका-01——————–दुमका एयरपोर्ट पर डॉ लुईस मरांडी.——————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें