थाने द्वारा मामलों को गंभीरता से नहीं लेने की शिकायत/ तुरी-मिर्धा जाति उत्थान समिति ने दिया धरना
संवाददाता, दुमकादुमका जिले के मसलिया एवं एससी-एसटी थाना में की गयी शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के मामलों को लेकर तुरी-मिर्धा जाति उत्थान समिति ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया तथा उपायुक्त को ज्ञापन देकर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. समिति ने मसलिया […]
संवाददाता, दुमकादुमका जिले के मसलिया एवं एससी-एसटी थाना में की गयी शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के मामलों को लेकर तुरी-मिर्धा जाति उत्थान समिति ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया तथा उपायुक्त को ज्ञापन देकर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. समिति ने मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर में घर में घुसकर मारपीट किये जाने से प्रताडि़त हुई प्रमिला मिर्धा और दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल की रुपा देवी के साथ घर के अंदर घुसकर की गयी मारपीट के मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं किये जाने पर रोष जताया. दोनो पीडि़त परिवार के अलावा इस धरना में समिति के रामचंद्र मिर्धा, रंजीत तूरी, संजीत मिर्धा, गणेश तुरी, राजकुमार मिर्धा, विमल मिर्धा, जितेंद्र तुरी, सिकंदर तुरी, स्वपन मिर्धा, माणिक मिर्धा आदि मौजूद थे. ——————–9 दुमका-06धरना में बैठे समिति के सदस्यगण.