बीमा कर्मचारी रहे हड़ताल पर

प्रतिनिधि, दुमकाबीमा बिल के विरोध में एलआइसी कार्यालय के सभी कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलनरत बीमा कर्मियों ने सरकार द्वारा आये दिन लाये जा रहे बिल का विरोध किया. संगठन सचिव राजकिशोर हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के चंगुल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, दुमकाबीमा बिल के विरोध में एलआइसी कार्यालय के सभी कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलनरत बीमा कर्मियों ने सरकार द्वारा आये दिन लाये जा रहे बिल का विरोध किया. संगठन सचिव राजकिशोर हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के चंगुल में जा चुकी है और एक बार फिर से विदेशियों के चंगुल में जाने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे बिल से आम जनों को कम पूंजीपतियों को इसका ज्यादा लाभ मिल रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव कैलाश बिहारी सिन्हा व अध्यक्ष सर्वेश टुडू ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया और कहा कि मोदी सरकार का असली चेहरा अब सामने आ रहा है. मौके पर सुलेमान मुर्मू, अरविंद कुजुर, सुनील मुर्मू, अजय कुमार सिन्हा, शंभु प्रसाद सिन्हा, रामजीत हेंब्रम, कैलाश पासवाल, रंजीत कुमार मोदी, श्रीमंतो मंडल, अशोक कुमार, ओम प्रकाश साह, सुरून्द हेंब्रम, अमित कुमार दास, सुमन हेंब्रम, संतोष कुमार तत्वा, सुंदरवती मुर्मू, ललिता कुमारी, मीरू पावरिया आदि मौजूद थे. ……………………..फोटो 9 दुमका 20 हड़ताल पर बैठे बीमा कर्मी. …………………….

Next Article

Exit mobile version