/’/रकैम्पस// अभाविप ने किया विवि के उदघाटन समारोह का प्रतिकात्मक विरोध// जलाया आमंत्रण कार्ड

प्रतिनिधि, दुमका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय के नये भवन के उदघाटन समारोह का प्रतिकात्मक विरोध करते हुए आमंत्रण कार्ड जलाया. यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कार्य समिति के सदस्य महादेव मरांडी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. सदस्य मो सैफउद्दीन ने बताया कि विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, दुमका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय के नये भवन के उदघाटन समारोह का प्रतिकात्मक विरोध करते हुए आमंत्रण कार्ड जलाया. यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कार्य समिति के सदस्य महादेव मरांडी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. सदस्य मो सैफउद्दीन ने बताया कि विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के शासनकाल में आवंटित की गई थी, लेकिन निर्माण हो जाने के बाद उदघाटन समारोह में राज्य के किसी भी मंत्री को नहीं बुलाया जाना विवि प्रशासन की अदूरदर्शिता को दर्शाता है. संगठन के एसपी कालेज मंत्री मिस्त्री मरांडी ने कहा कि स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय भाड़े के मकान पर चल रही है. यही वजह है कि यह शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. विश्वविद्यालय को प्रयोगशाला बनाकर रखा गया है. सालों भर परीक्षा होती रहती है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 2010 के बाद शोध कार्य नहीं हुआ है. कहा कि विवि का विकास अगर करना है, तो राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को चलना होगा. छात्र नेताओं ने दिग्घी परिसर में कहीं भी किसी महापुरूष का नाम अंकित नहीं करने पर दु:ख जताया. सिनेट सदस्य गुंजन मरांडी ने कहा कि परिषद् कुलपति के कारनामों का काला चिट्ठा खोलने का कार्य करेगी. मौके पर विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, रवि कुमार, डाक्टर राय, मिथुन, उत्तम दे, सौरभ सिन्हा, कुंदन शर्मा, आमला शर्मा, जयराम शर्मा, विकास शर्मा, रंजीत कुमार, विशाल कुमार, मिस्त्री मरांडी, संतोष कुमार, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे. ……………………………..फोटो9 दुमका-08———————विवि प्रशासन द्वारा दिये गये आमंत्रण पत्र को फूंकते एबीवीपी कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version