जंगली हाथी ने मचाया उत्पात
नोनीहाट : नोनीहाट वन क्षेत्र के सिजुआ गांव में रविवार की देर रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस हाथी ने एक बूढ़ी महिला को गंभीर चोट पहुंचाने के साथ-साथ एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल महिला को नोनीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपलब्ध एएनएम उमा कुमारी ने उपचार किया. […]
नोनीहाट : नोनीहाट वन क्षेत्र के सिजुआ गांव में रविवार की देर रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस हाथी ने एक बूढ़ी महिला को गंभीर चोट पहुंचाने के साथ-साथ एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल महिला को नोनीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपलब्ध एएनएम उमा कुमारी ने उपचार किया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि साढ़े तीन बजे अचानक हाथी सिजुआ गांव पहुंचा और सहदेव पुजहर के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस बीच बगल घर से महिला निकली जिस पर नजर पड़ते ही हाथी ने अपने सूंढ़ से उसे धक्का मार गिरा दिया. महिला गड्ढे में गिर गयी, इसलिए उसकी जान बची. घायल महिला के कमर सहित चेहरे में भी चोट है, पर खतरे से बाहर है. घटना को लेकर अमरपुर वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समिति अध्यक्ष देवीशल हांसदा ने घटना की जानकारी वनपाल जयकांत मंडल को दी, तब वनपाल ने घायल महिला का इलाज कराया. वनपाल जयकांत मंडल ने बताया कि घायल महिला अनाजी देवी रामगढ़ प्रखंड के बरमसिया पंचायत के सिजुआ गांव की रहने वाली है. घायल महिला का संपूर्ण इलाज सरकारी पैसे से होगा. जबकि इसी गांव के सहदेव पुजहर कोक्षतिग्रस्त घर का मुआवजा मिलेगा. ग्रामीणों के अनुसार देर रात ग्रामीणों के सक्रिय प्रयास से हाथी को भगाने में सफलता मिली. हाथी नन्दनकोप जंगल में छिपा है, लिहाजा ग्रामीणों में दहशत है.