चतुर्दशी पर 35 हजार भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना

चतुर्दशी पर 35 हजार भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:21 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में भक्तों की भीड़ लगी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, 35 हजार शिवभक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. नये साल के आगमन को लेकर धार्मिक पर्यटकों की भी भीड़ मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया है. मंदिर पुजारी ने दूध, दही, घी, इत्र, मधु, बेलपत्र, फूल, गंगाजल आदि से भोलेनाथ का भव्य शृंगार पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की गयी. भक्तों ने गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया. ब्रह्ममुहूर्त में भगवान भोलेनाथ की षोडशोपचार विधि से प्रभात पूजा हुई. इसके बाद बासुकिनाथ मंदिर गर्भगृह के कपाट सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना की. भक्तों ने शिवगंगा से गर्भगृह गेट तक दंडवत प्रणाम किया. पूर्वोत्तर राज्य, बिहार, बंगाल के विभिन्न स्थानों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा फौजदारीनाथ दरबार पहुंचे और भगवान नागेश की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में बच्चों का मुंडन संस्कार के साथ साथ अनेक धार्मिक अनुष्ठान कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version