35 हजार कांवरियों ने किया फौजदारीनाथ को जलार्पण
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. रविवार को मंदिर प्रबंधन के अनुसार 35 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगा से जल उठाकर हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु बासुकिनाथ पहुंचे थे. कतारबद्ध महिला-पुरुष शिवभक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस प्रशासन ने पूजा करायी. भक्तों ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर बोल-बम, बोल-बम के जयकारे से गुंजायमान रहा. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि भगवान शिव को बेलपत्र, अक्षत, चंदन, सफेद फूल, भांग, धतूरा आदि अर्पित करने और विधिपूर्वक पूजन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. भक्तों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, क्यू कॉम्प्लेक्स तक सिमटी रही. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. मंदिर कार्यालय से शीघ्रदर्शनम के लिए सैकड़ों भक्तों ने 300 रुपये को टोकन लिया. कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत गर्भगृह में सुगमतापूर्वक जलार्पण किया. पूजा के बाद भक्तों ने मंदिर प्रांगण में आरती की. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत भक्तों ने सुगमतापूर्वक जलार्पण किया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी की मदद से मंदिर गतिविधियों पर नजर बनाये रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है