डोमिसाइल मुद्दे पर बहस प्रस्ताव को नकार देना दुर्भाग्यपूर्ण
दुमका. विधानसभा में डोमिसाइल के मुद्दे पर बहस के प्रस्ताव को विरोधी दल के नेता हेमंत सोरेन के द्वारा नकार देना दुर्भाग्यपूर्ण व निदंनीय है. उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान केंद्रीय समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि झारखंडी जन के अस्तित्व, पहचान और हिस्सेदारी के प्रति […]
दुमका. विधानसभा में डोमिसाइल के मुद्दे पर बहस के प्रस्ताव को विरोधी दल के नेता हेमंत सोरेन के द्वारा नकार देना दुर्भाग्यपूर्ण व निदंनीय है. उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान केंद्रीय समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि झारखंडी जन के अस्तित्व, पहचान और हिस्सेदारी के प्रति झामुमो के ढुलमुल रवैये का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता श्री सोरेन को चाहिए था कि वह खुद सत्ता पक्ष को स्थानीयता नीति लागू करने के लिए मजबूर करें, लेकिन ना तो झमुमो के पास कोई प्रारूप है और ना ही कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति.