ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
प्रतिनिधि, शिकरीपाड़ा सिमानीजोर पंचायत के रनईपहाड़ी ट्रांसफॉर्मर खराब होने तथा पहाडि़या टोला में विद्युतीकरण का कार्य नहीं कराये जाने से 70 परिवार अंधेरे में जीने को विवश हैं. ग्राम प्रधान बाबूलाल मरांडी के अनुसार एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर खराब है और पहाडि़या टोला में विद्युतीकरण के तहत कार्य भी शुरू नहीं किया गया है. इसके […]
प्रतिनिधि, शिकरीपाड़ा सिमानीजोर पंचायत के रनईपहाड़ी ट्रांसफॉर्मर खराब होने तथा पहाडि़या टोला में विद्युतीकरण का कार्य नहीं कराये जाने से 70 परिवार अंधेरे में जीने को विवश हैं. ग्राम प्रधान बाबूलाल मरांडी के अनुसार एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर खराब है और पहाडि़या टोला में विद्युतीकरण के तहत कार्य भी शुरू नहीं किया गया है. इसके लिए ग्रामीणों ने दो बार आवेदन दिये, लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. ग्रामीण मंगल सोरेन, पनतु टुडू, श्याम सोरेन, शिवा हांसदा, रसिक टुडू, सुनील टुडू आदि ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. ……………………….फोटो 10 शिकारीपाड़ा 1खराब पड़ा ट्रांसफरमर……………………..