सड़क निर्माण की हो उच्चस्तरीय जांच

दुमका. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने उपायुक्त को पत्र देकर दुधानी में सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में शिकायत की है कि शहर के भागलपुर रोड स्थित पुराना एएन कॉलेज कैंपस में सांसद निधि से बने मजबूत सड़क को पीडब्ल्यूडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:04 PM

दुमका. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने उपायुक्त को पत्र देकर दुधानी में सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में शिकायत की है कि शहर के भागलपुर रोड स्थित पुराना एएन कॉलेज कैंपस में सांसद निधि से बने मजबूत सड़क को पीडब्ल्यूडी द्वारा उखाड़ कर फिर से सड़क बनाया जा रहा है. श्री जायसवाल ने बताया कि इस कॉलोनी में कुछ इंजीनियर व दो चार पूंजीपति निवास करते हैं, महज उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा सरेआम मार्च लूट किया जा रहा है.