क्राईम// बकरी चोर को बनाया बंधक
छह हजार जुर्माने के दो दिन बाद किया मुक्तपंचायत ने लगाया था एक लाख का जुर्मानाप्रतिनिधि, काठीकुंडदो दिनों तक बंधक बनाने के बाद बकरी चोरी करने के आरोपी को छह हजार रुपये जुर्माना भरने के बाद मुक्त किया गया. सोमवार को तकरापुर निवासी रहमतुल्ला अंसारी देर रात झिली मिली गांव के काले बास्की का बकरी […]
छह हजार जुर्माने के दो दिन बाद किया मुक्तपंचायत ने लगाया था एक लाख का जुर्मानाप्रतिनिधि, काठीकुंडदो दिनों तक बंधक बनाने के बाद बकरी चोरी करने के आरोपी को छह हजार रुपये जुर्माना भरने के बाद मुक्त किया गया. सोमवार को तकरापुर निवासी रहमतुल्ला अंसारी देर रात झिली मिली गांव के काले बास्की का बकरी चोरी कर भाग रहा था. बकरी चोरी होने के बाद काले ने आस पास के ग्रामीणों को तुरंत सूचित करते हुए उसने चोर पर नजर रखने को कहा. इस क्रम में ग्रामीणों ने उसे झिली मिली गांव के बाहर उसे धर दबोचा. बकरी चोर को जंगला स्थित गांव में दो दिनों तक बंधक बनाये रखा गया. फैसले को बैठी पंचायती में जुर्माने के तौर उसे एक लाख रुपये का दंड भरने को कहा गया. दंड न भर पाने की स्थिति में ग्रामीण उसे काठीकुंड थाने ले जा रहे थे. थाना ले जाने के क्रम में कालाझर गांव के समीप पंचायती के लिए उसे रोक लिया गया. कालाझर पंचायत भवन में हुई बैठक में पंदनपहाड़ी पंचायत के मुखिया माइकल टुडू, जर्मन हांसदा, मुख्तार अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में बकरी चोरी के आरोपी युवक को छह हजार रुपये का जुर्माना भरने के बाद मुक्त किया गया. वहीं काले को उसकी बकरी वापस कर दी गयी.—————————फोटो 11 डीएमके काठीकुंड 1बकरी चोरी के फैसले में मौजूद लोग