ओके ::: मनरेगा के अधूरे काम को पूरा करने का निर्देश
प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के विकास भवन में बुधवार को मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण बीडीओ कौशल कुमार की उपस्थिति में किया गया़ श्री कुमार ने पंचायतवार मनरेगा योजनाओं की भौतिक स्थिति की समीक्षा के उपरांत पंचायतवार अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया़ साथ ही प्रखंड के 17 पंचायतों में 664 अपूर्ण योजनाओं में से […]
प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के विकास भवन में बुधवार को मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण बीडीओ कौशल कुमार की उपस्थिति में किया गया़ श्री कुमार ने पंचायतवार मनरेगा योजनाओं की भौतिक स्थिति की समीक्षा के उपरांत पंचायतवार अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया़ साथ ही प्रखंड के 17 पंचायतों में 664 अपूर्ण योजनाओं में से एक सप्ताह के अंदर 400 योजनाएं पूर्ण कराने का संबंधित पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व रोजगार सेवकों को निर्देश दिया़ पंचायत सचिवों को मनरेगा के सिंचाई कुआं के भौतिक स्थिति से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया़ कहा कि वर्ष 2012-13 के जितने भी लंबित योजनाएं हैं वैसे सभी योजनाओं को बंद कर रिपोर्ट दें़ इस मौके पर मनरेगा के बीपीओ संजीव प्रसाद सभी पंचायतों के कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे़