राज्य को बनाएं समृद्ध व सुंदर : गवर्नर

दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने बुधवार को सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर में नवनिर्मित सीनेट हॉल सह अतिथिशाला का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन से भरपूर इस राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं. यहां की कला संस्कृति ने अपनी अमिट पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:37 AM
दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने बुधवार को सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर में नवनिर्मित सीनेट हॉल सह अतिथिशाला का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन से भरपूर इस राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं. यहां की कला संस्कृति ने अपनी अमिट पहचान कायम की है.
हमें अपनी इल्मी काबिलीयत व सलाहियत से इसे और अधिक समृद्ध और सुंदर बनाना है. बिना इल्मी काबिलीयत के हम अपनी प्राकृतिक और खनिज संपदा का समुचित उपयोग नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि विवि ही ज्ञान का सबसे बड़ा केंद्र है.
मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा:
राज्यपाल सह कुलाधिपति ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस युग में विद्यार्थियों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करानी होगी. हमें आधारभूत संरचनाएं विकसित करनी होगी, ताकि उन्हें हर हाल में जरूरी व बुनियादी सहूलियत हासिल हों. उन्होंने नियमित कक्षाएं संचालित कराने, सही समय पर परीक्षा आयोजित कराने, समय पर छात्रों को डिग्री व अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर जोर दिया, ताकि छात्रों का बहुमूल्य समय बरबाद न हो. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कुलपति डॉ क मर अहसन ने किया.

Next Article

Exit mobile version