क्राइम// जमीन विवाद में मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, मसलियामसलिया थाना क्षेत्र के नागरापाथर गांव में बुधवार जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रथम पक्ष की ओर से अभय चंद दास के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 37/2015 में भादवि की दफा 147, […]
प्रतिनिधि, मसलियामसलिया थाना क्षेत्र के नागरापाथर गांव में बुधवार जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रथम पक्ष की ओर से अभय चंद दास के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 37/2015 में भादवि की दफा 147, 148. 149, 323, 307, 504, 452 व 379 के तहत धनंजय मंडल, राजेश मंडल, कृष्णा मंडल, हराधन मंडल, नंदलाल मंडल व जितेंद्र मंडल को आरोपी बनाया है. पीडि़त अभय चंद दास ने चेन सहित अन्य आभूषण तथा पीतल के वर्तन लेकर आरोपियों द्वारा भाग जाने की शिकायत की गयी हैइधर द्वितीय पक्ष से राजेश कुमार मंडल के लिखित बयान पर थाना थाना कांड संख्या 38/2015 दर्ज की गयी है, जिसमें भादवि की धारा 147, 148,149, 323, 307,505 व 379 के तहत अभय चंद दास, सुभाष चंद दास, दानीनाथ दास, दिलीप कु मार राय, नरेश राय व चिंतामुनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीडि़त राजेश कुमार मंडल के मुताबिक विपक्षी लोगों ने घर घुस कर छह लोगों के साथ मारपीट की तथा गले का चेन, कान की बाली आदि लेकर भाग गये. समाचार भेजे जाने तक किसी भी पक्ष से क ोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर इन दोनों पक्षों में पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था. पंचायतीभी की गयी थी, लेकिन उस समय पंचायती पर लिए गये निर्णय का अनुपालन नहीं किया गया.