सादीपुर में 41वां पंचमदोल उत्सव संपन्न

रानीश्वर. सादीपुर महावीरजी के आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय पंचमदोल उत्सव शुक्रवार को दोपहर बाद संपन्न हो गया़ समापन के पहले पातना, वीरभूम के कीर्तनियां विद्युत वरण चक्रवर्ती व उनके संप्रदाय द्वारा संगीतमय पाला कीर्तन प्रस्तुत किया गया़ कीर्तन संपन्न होने के बाद ग्रामीण कीर्तन दल ने पूरे गांव का भ्रमण किया तथा होली खेली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

रानीश्वर. सादीपुर महावीरजी के आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय पंचमदोल उत्सव शुक्रवार को दोपहर बाद संपन्न हो गया़ समापन के पहले पातना, वीरभूम के कीर्तनियां विद्युत वरण चक्रवर्ती व उनके संप्रदाय द्वारा संगीतमय पाला कीर्तन प्रस्तुत किया गया़ कीर्तन संपन्न होने के बाद ग्रामीण कीर्तन दल ने पूरे गांव का भ्रमण किया तथा होली खेली. सादीपुर आश्रम परिसर में उपस्थित भक्तों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर पंचमदोल उत्सव का आनंद उठाया़ अवसर पर आश्रमवासियों की ओर से भंडारा का भी आयोजन किया गया़ जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया़ सादीपुर आश्रम में होली के बाद पंचमदोल उत्सव लगातार चालीस वषार्ें से मनाया जा रहा है़ पंचमदोल उत्सव से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा था़ उत्सव के उपलक्ष्य में दिव्येंदु मंडल ने भी कीर्तन प्रस्तुत किया़ यहां 9 मार्च की शाम से उत्सव शुरू हुआ था़

Next Article

Exit mobile version