पेज-3//सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता मामला//
प्रतिनिधि, मसलियाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्र वार को मसलिया प्रखंड में सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक व योजना के अभियंता पर मसलिया थाना में दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सिद्पहाड़ी मोड़ से सिंगारी गांव तक पथ निर्माण विभाग की […]
प्रतिनिधि, मसलियाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्र वार को मसलिया प्रखंड में सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक व योजना के अभियंता पर मसलिया थाना में दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सिद्पहाड़ी मोड़ से सिंगारी गांव तक पथ निर्माण विभाग की ओर से 25.90 किमी सड़क चौड़ीकरण सह निर्माण कार्य संवेदक नारायण भालोटिया के नाम पर एकरानामा हुआ था. कार्यों की गुणवत्ता क ो लेकर स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त को एक आवेदन देक र जांच कराने की मांग की गयी. उपायुक्त श्री सिन्हा गुरुवार को सड़क निर्माण जांच के क्रम में अनियमितता पाये जाने पर विभाग के कनीय अभियंता को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. शुक्र वार को मसलिया थाना की पुलिस ने पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका के कनीय अभियंता साहेब मंडल के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 39/2015 में भादवि की धारा 406,409,420.120 बी के तहत नारायण भालोटिया व साइट इंजीनियर मनोरंजन कु मार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.