हंसडीहा. हंसडीहा थाना अंतर्गत आलूवाड़ा गांव की पीडि़ता देवयंती देवी ने पति सहित ससुरालवालों पर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया है़ संबंध में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि मायके से पांच हजार रुपये लाने को लेकर मारपीट किया जाता था. जिससे तंग आकर पति इंद्रलाल यादव, भैसुर अरविंद यादव, गोतनी पिंकी देवी, ससुर चेतन यादव, सास कबुतरी देवी, ननद लखपति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है़ मामला दर्ज कराने वाली पीडि़ता गोड्डा जिले के पथरगामा ईलाके की रहने वाली है.
प्रताडि़त करने का मामला दर्ज
हंसडीहा. हंसडीहा थाना अंतर्गत आलूवाड़ा गांव की पीडि़ता देवयंती देवी ने पति सहित ससुरालवालों पर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया है़ संबंध में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि मायके से पांच हजार रुपये लाने को लेकर मारपीट किया जाता था. जिससे तंग आकर पति इंद्रलाल यादव, भैसुर अरविंद यादव, गोतनी पिंकी देवी, ससुर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है