गहराया पेयजल संकट, सुविधाओं का टोटा एएनएम ने किया सिविल सर्जन का घेराव

संवाददाता, दुमकादुमका के एएनएम स्कूल के छात्राओं ने शुक्रवार को सिविल सर्जन का घेराव किया. ट्रेनी एएनएम छात्रावास में पानी की सुविधा की मांग कर रही थीं. छात्राओं ने सीएस को कहा कि होली से पूर्व ही ट्रेनिंग स्कूल में लगे पानी का पंप खराब हो चुका है, बावजूद इसके कई बार शिकायत करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 12:03 AM

संवाददाता, दुमकादुमका के एएनएम स्कूल के छात्राओं ने शुक्रवार को सिविल सर्जन का घेराव किया. ट्रेनी एएनएम छात्रावास में पानी की सुविधा की मांग कर रही थीं. छात्राओं ने सीएस को कहा कि होली से पूर्व ही ट्रेनिंग स्कूल में लगे पानी का पंप खराब हो चुका है, बावजूद इसके कई बार शिकायत करने के बाद भी नये पंप नहीं लगाये गये हैं. सीएस देर शाम तक अपने कार्यालय कक्ष के बाहर एएनएम के इस प्रदर्शन की वजह से घिरे रहे. सीएस डॉ सुरेश कुमार का कहना था कि पंप खराब है, उसे ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है, उसमें दो-तीन दिन समय लगेगा. तबतक थोड़ी परेशानी उन्हें उठानी होगी. प्रशिक्षु नर्सों का कहना था कि जबतक पंप ठीक नहीं हो जाता तबतक उन्हें टैंकर से पानी की आपूर्ति करवाना सुनिश्चित किया जाये. ठोस आश्वासन के बाद एएनएम ने सीएस कार्यालय का गेट छोड़ा.——————-13 -दुमका-एएनएम

Next Article

Exit mobile version