कैम्पस-// किसी कॉलेज में नहीं होंगे 4 से ज्यादा यूनिट

सभी यूनिट को शिविर लगाने का निर्देश कार्य योजना के तहत हो गतिविधियों का संचालनदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात एनएसएस के कार्यक्रमों के बेहतर संचालन के लिए एक अहम बैठक कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रोवीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, एनएसएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:03 PM

सभी यूनिट को शिविर लगाने का निर्देश कार्य योजना के तहत हो गतिविधियों का संचालनदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात एनएसएस के कार्यक्रमों के बेहतर संचालन के लिए एक अहम बैठक कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रोवीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, एनएसएस के जोनल ऑफिसर के अलावा सभी कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद थे. वीसी ने कहा कि किसी भी कॉलेज में चार से अधिक इकाईयां न बने. उन्होंने कहा कि ईकाईयां कम ही बने, पर उसे सक्रिय रखा जाय और स्वयं सेवकों की भागीदारी सुनिश्चित कर कार्य योजना के तहत गतिविधि आयोजित हो. महारो के संत जेवियर कॉलेज में भी नई इकाई गठित करने तथा न्यूनतम संसाधन में बेहतर कार्य पर भी उन्होंने जोर दिया. विवि के न्यूजलेटर में एनएसएस की गतिविधि को प्रमुखता से शामिल करने की भी उन्होंने सलाह दी. एनएसएस के जोनल पदाधिकारी दीपक कुमार ने प्रत्येक ईकाईयों द्वारा शिविर का आयोजन करने पर बल दिया.————–महाविद्यालय में बने सलाहकार समितिबैठक में महाविद्यालयों में एनएसएस से संबंधित एक सलाहकार समिति बनाने, वर्ष में कम से कम दो बैठक करने, , वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रखंड व अंचल पदाधिकारी को सदस्य बनाने, आनेवाले समय में स्वास्थ्य, स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण आदि से संबंधित जागरुकता शिविर आयोजित करने का आदेश दिया गया. बैठक में कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजय शुक्ल, विभिन्न कॉलेज के प्राचार्यो में डॉ सुरेंद्र झा, डॉ सिकंदर प्रसाद यादव, डॉ सीताराम सिंह, डॉ रघुनंदन राम आदि मौजूद थे.——————14 दुमका 03 अथवा 4——————

Next Article

Exit mobile version