ओके :::: कांग्रेसियों की बैठक आज
दुमका . जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में होगी. यह जानकारी महासचिव महेश राम चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में 19 मार्च को समाहरणालय परिसर में होने वाले धरना को सफल बनाने की रणनीति तय की जायेगी. साथ ही सदस्यता अभियान का आवेदन जमा लिया जायेगा………………फोटो 14 दुमका […]
दुमका . जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में होगी. यह जानकारी महासचिव महेश राम चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में 19 मार्च को समाहरणालय परिसर में होने वाले धरना को सफल बनाने की रणनीति तय की जायेगी. साथ ही सदस्यता अभियान का आवेदन जमा लिया जायेगा………………फोटो 14 दुमका 21बैठक करते विधायक बादल पत्रलेख. ………………….लीग क्रिकेट का फाइनल आजदुमका . जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को नयापाड़ा सीनियर क्लब व कैम्प सीनियर के बीच खेला जायेगा. इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू होंगे.