ठेला व बाईक की भिड़ंत में तीन वर्षीय बच्चा घायल
शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा काठीकुंड मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम एक पावर ठेला व बाईक की भिंड़त में ठेला सवार एक तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. भोगतानडीह गांव के डबलू हेंब्रम को गंभीर अवस्था में पुलिस ने मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया और बाईक जेएच 04बी 9965 को जब्त कर […]
शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा काठीकुंड मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम एक पावर ठेला व बाईक की भिंड़त में ठेला सवार एक तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. भोगतानडीह गांव के डबलू हेंब्रम को गंभीर अवस्था में पुलिस ने मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया और बाईक जेएच 04बी 9965 को जब्त कर लिया. जबकि चालक घटना के बाद से ही फरार है.