दुमका में बाबूलाल ने निकाली न्याय यात्रा
दुमका : झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका में न्याय यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया. वे भीमराव आंबेडकर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचे, जहां एक सभा की गयी. इस दौरान श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा […]
दुमका : झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका में न्याय यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया. वे भीमराव आंबेडकर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचे, जहां एक सभा की गयी.
इस दौरान श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जो अन्याय कर रही है, वे उसके खिलाफ न्याय यात्रा पर निकले हैं. झाविमो के चुनाव चिह्न् पर विस चुनाव जीतनेवाले छह विधायकों को भाजपा में शामिल किये जाने को उन्होंने संविधान की 10 वीं अनुसूची का उल्लंघन बताया.