विक्की हत्याकांड का दो आरोपी गिरफ्तार
सरैयाहाट : विक्की हत्या कांड का अभियुक्त अनिल मंडल व उसके भाई जयकांत मंडल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त अभियुक्त पुलिस की नजर से फरार था. थाना प्रभारी फागुनी पासवान ने सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकापाथर गांव से उसे गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि 6 जनवरी को जमीन विवाद में […]
सरैयाहाट : विक्की हत्या कांड का अभियुक्त अनिल मंडल व उसके भाई जयकांत मंडल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त अभियुक्त पुलिस की नजर से फरार था. थाना प्रभारी फागुनी पासवान ने सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकापाथर गांव से उसे गिरफ्तार किया.
ज्ञात हो कि 6 जनवरी को जमीन विवाद में बंदरी गांव के एक 18 वर्षीय युवक विक्की मंडल की हत्या कर दी थी, जिसमें इसी गांव के अनिल मंडल व उसके भाई जयकांत मंडल व श्रीकांत मंडल को अभियुक्त बनाया था. वहीं इस कांड के एक आरोपी श्रीकांत मंडल अभी भी फरार है.