पार्षद ने उपायुक्त से की शिकायत
दुमका . जिला परिषद सदस्य भागवत राउत ने उपायुक्त को आवेदन देकर एनआइइपी की योजनाओं को ससमय पूर्ण नहीं कराने वाले विभिन्न अभिकर्ताओं पर विभिन्न योजनाओं का करोड़ों रुपये अपने खाते में जमा करने व सूद का निजी उपयोग करने की शिकायत की है. उन्होंने उपायुक्त को दिये आवेदन में बताया कि एनआइइपी द्वारा वित्तीय […]
दुमका . जिला परिषद सदस्य भागवत राउत ने उपायुक्त को आवेदन देकर एनआइइपी की योजनाओं को ससमय पूर्ण नहीं कराने वाले विभिन्न अभिकर्ताओं पर विभिन्न योजनाओं का करोड़ों रुपये अपने खाते में जमा करने व सूद का निजी उपयोग करने की शिकायत की है. उन्होंने उपायुक्त को दिये आवेदन में बताया कि एनआइइपी द्वारा वित्तीय वर्ष 2009-10, 2010-11 एवं 2011-12 में विभिन्न प्रखंडों में बीआरजीएफ योजनांतर्गत संचालित योजनाएं अपूर्ण पड़ी है, जिसकी राशि करोड़ों रुपये है और अभिकर्ता कार्य पूर्ण कराने की वजाय अपने खाते में जमा कर सूद का निजी उपयोग कर रहे हैं.