महिलाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
दुमका. महिला कांग्रेस की बैठक वार्ड संख्या 22 में अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 23 महिलाओं को श्रीमती रक्षित ने गुलाब फुल देकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. बैठक में श्रीमती रक्षित ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए नये सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. सदस्यता अभियान में नीतू झा ने अहम […]
दुमका. महिला कांग्रेस की बैठक वार्ड संख्या 22 में अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 23 महिलाओं को श्रीमती रक्षित ने गुलाब फुल देकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. बैठक में श्रीमती रक्षित ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए नये सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. सदस्यता अभियान में नीतू झा ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर छवी बागची, पुष्पा हिम्मतसिंहका, चांदनी कुमारी, लतिका देवी सहित बड़ी संख्या में नयी सदस्य मौजूद थीं. ……………….फोटो 15 दुमका 20गुलाब फुल देकर पार्टी की सदस्यता दिलाती अमिता रक्षित व अन्य. ………………..