मारपीट मामले में गिरफ्तार

सरैयाहाट. मारपीट मामले में चरकापाथर गांव के शंभु प्रसाद साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 26 फरवरी को बक्शा बेचने के दौरान ग्राहकों को रिझाने के क्रम में दो दुकानदार में मारपीट हुई थी, जिसमें एक दुकानदार विजयकांत भगत का भाई शोभाकांत भगत घायल हो गया था. दर्ज प्राथमिकी में शंभु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

सरैयाहाट. मारपीट मामले में चरकापाथर गांव के शंभु प्रसाद साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 26 फरवरी को बक्शा बेचने के दौरान ग्राहकों को रिझाने के क्रम में दो दुकानदार में मारपीट हुई थी, जिसमें एक दुकानदार विजयकांत भगत का भाई शोभाकांत भगत घायल हो गया था. दर्ज प्राथमिकी में शंभु प्रसाद साह को अभियुक्त बनाया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.–भुईया घटवाल संघ का मना स्थापना दिवससरैयाहाट. उच्च विद्यालय परिसर में भुईया घटवाल संघ की ओर से 16वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर देवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि भुईया घटवाल जाति अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर आंदोलन और तेज किया जायेगा. दुर्गा सिंह घटवार ने कहा कि दिल्ली में जाकर केंद्र सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उससे भी बात नहीं बनी, तो उग्र आंदोलन करेंगे. सम्मेलन में अर्जुन राय, गिरजानंद राय, बलराम राय, जीवन कुमार राय, इंद्रदेव सिंह, कालेश्वर सिंह, गोपाल राय, सीताराम राय, लखी नारायण सिंह, श्यामदेव राय, राजकुमार भुईया, महेन्द्र सिंह, भरत राय, कमलकांत राय इत्यादि ने भी संबोधित किया. इस समारोह में गोड्डा, दुमका, देवघर, साहिबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ आदि जिले के लोग मौजूद थे.–फोटो-सरैयाहाट–

Next Article

Exit mobile version