Advertisement
सिदो कान्हू पार्क होगा विकसित : लुइस
दुमका : कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने रविवार को रांची रवाना होने से पूर्व लखीकुंडी गयीं तथा मसानजोर डैम के डूब क्षेत्र के समीप अपूर्ण सिदो कान्हू पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने लगभग दो-ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद भी अब तक अधूरी पड़ी इस योजना को देखा तथा इसे बेहतर पार्क के […]
दुमका : कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने रविवार को रांची रवाना होने से पूर्व लखीकुंडी गयीं तथा मसानजोर डैम के डूब क्षेत्र के समीप अपूर्ण सिदो कान्हू पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने लगभग दो-ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद भी अब तक अधूरी पड़ी इस योजना को देखा तथा इसे बेहतर पार्क के रूप में विकसित करने की बात कही.
डॉ लुइस ने कहा कि शहर में खुबसूरत पार्क की आवश्यकता है. इतने बड़े जगह की उपयोगिता सुनिश्चित नहीं कराया जाना दुभाग्र्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण को लेकर जो अड़चनें होंगी, उसकी समीक्षा की जायेगी तथा निदान कर यहां भव्य पार्क बनाया जायेगा. दुमका में संग्रहालय के लिए शहर से सटे ईलाके में अब तक जमीन नहीं मिल सकी है. हमारी कोशिश होगी कि इसी जगह संग्रहालय भी बन जाय.
नये सिरे से विकसित होगा वाटर पार्क
उन्होंने लखीकुंडी नौका विहार स्थल को भी देखा, जो इन दिनों शाम ढलने पर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाया करता है. उन्होंने कहा कि जलस्तर कम होने तथा उचित रख रखाव की वजह से इसका लाभ दुमकावासियों को नहीं मिल पाया. वे इसे नये सिरे से विकसित कराने की भी पहल करेंगी.
डूब क्षेत्र को किया जायेगा गहरा
मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि मसानजोर का जो डूब क्षेत्र है, वह गहरा नहीं है. यही वजह है कि जल स्तर वहां नहीं रहता, फलत: न तो किसान खेती में लाभ ले पाते हैं और न ही जल की उपयोगिता ही हो पाती है. उसे गहरा किया जायेगा और तालाबनुमा गड्ढे कर उसकी जलधारण क्षमता बढ़ायी जायेगी. इससे किसानों को लाभ पहुंचेगा तथा जल स्त्रोत भी बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे मुख्यमंत्री से बात करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement