ओके…. कैम्पस// एसपी कॉलेज के शिक्षकों ने की बैठक
– कॉलेज व विवि के औचक निरीक्षण के मांग की निंदादुमका . एसपी कॉलेज पीजी रसायन विज्ञान विभाग में एसपी कॉलेज के शिक्षकों की एक बैठक डॉ गगन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षकों ने एकमत से पीजी सेंटर के कुछ शिक्षकों द्वारा एसपी कॉलेज एवं विवि के अन्य कॉलेज के औचक निरीक्षण की […]
– कॉलेज व विवि के औचक निरीक्षण के मांग की निंदादुमका . एसपी कॉलेज पीजी रसायन विज्ञान विभाग में एसपी कॉलेज के शिक्षकों की एक बैठक डॉ गगन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षकों ने एकमत से पीजी सेंटर के कुछ शिक्षकों द्वारा एसपी कॉलेज एवं विवि के अन्य कॉलेज के औचक निरीक्षण की मांग कुलपति से करने की निंदा की. इसे अन्य संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश के रूप में देख शिक्षकों ने क्षोभ जताया है. कहा है कि एसपी कॉलेज एवं अन्य कॉलेज में शिक्षक अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभा रहे हैं.बैठक में मौजूद शिक्षकों ने पीजी की प्रशासनिक व्यवस्था को एसपी कॉलेज के स्नातकोत्तर विभाग में शिफ्ट करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि नौ स्नातकोत्तर विभाग एसपी कॉलेज में कार्यरत है. जबकि मात्र पांच विभाग पीजी सेंटर में कार्यरत है. शिक्षकों ने साथ में यह भी मांग की कि पीजी सेंटर के शिक्षक भी एसपी कॉलेज के पीजी शिक्षक की भांति इंटर से एमए तक का वर्ग एवं वीक्षण का कार्य एसपी कॉलेज में आ कर करें. अन्यथा यहां के पीजी शिक्षक भी सिर्फ पीजी का ही काम करेंगे. बैठक के बाद शिक्षकों का एक डेलीगेशन कुलपति से मिलकर छात्रों के होम सेंटर की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा.