शिकारीपाड़ा में और 12 क्रशरों को किया गया सील
शिकारीपाड़ा : प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे 12 क्रशरों को सीओ मोहन लाल मरांडी के नेतृत्व में जिला खनन कार्यालय के कार्मचारियों के निशानदेही पर 12 क्रशरों को सील कर दिया गया. इन क्रशर इकाइयों के इंजन व क्रशर मशीन के बीच के बेल्ट को काटा गया. इस क्रम में चिरिूडीह मौजा के […]
शिकारीपाड़ा : प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे 12 क्रशरों को सीओ मोहन लाल मरांडी के नेतृत्व में जिला खनन कार्यालय के कार्मचारियों के निशानदेही पर 12 क्रशरों को सील कर दिया गया. इन क्रशर इकाइयों के इंजन व क्रशर मशीन के बीच के बेल्ट को काटा गया. इस क्रम में चिरिूडीह मौजा के 7 क्रशर इकाई लाल मोहम्मद, शंभु मुर्मू (नया), मां ब्लैक स्टोन, जयगुरू स्टोन वर्क्स, शिव कुमार सिंह, बद्रीप्रसाद साह व एक पुराने बंद क्रशर को सील किया गया.
वहीं दलदली मौजा के पांच क्रशर इकाई बैद्यनाथ स्टोन वर्क्स, सार्था दास, तमीजुद्दीन अंसारी, जय मां काली स्टोन वर्क्स ‘प’ एक नये क्रशर इकाई को सील किया गया है.