क्राइम// धान लदा ट्रक पलटा
जामा . दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बारापलासी और वैसा के बीच लीलातरी गांव के निकट सोमवार की अहले सुबह धान लदा एक ट्रक पलट गया. मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ से एक टाटा 709 ट्रक में धान लादकर एक व्यापारी रामपुरहाट के चावल मील ले जा रहा था. इसी दौरान लीलातरी के पास ट्रक के […]
जामा . दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बारापलासी और वैसा के बीच लीलातरी गांव के निकट सोमवार की अहले सुबह धान लदा एक ट्रक पलट गया. मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ से एक टाटा 709 ट्रक में धान लादकर एक व्यापारी रामपुरहाट के चावल मील ले जा रहा था. इसी दौरान लीलातरी के पास ट्रक के चालक संतोष की आंख लग गयी और एक पुलिया के गार्डवाल को तोड़ते हुए लगभग बीस फीट नीचे गिर गया. ट्रक के चानलक व खलासी इस हादसे में बाल-बाल बच गये. हालांकि ट्रक को नुकसान पहुंचा है.———————–16-जामा-एक्सीटेंट