वनांचल ग्रामीण बैंक की महारो शाखा नये परिसर में शिफ्ट
संवाददाता, दुमकावनांचल ग्रामीण बैंक की महारो शाखा मंगलवार को नये परिसर में स्थानांतरित हो गयी, जिसका उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैंक के अध्यक्ष डॉ एससी पति की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक एसएस सिन्हा एवं आरएसके जायसवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एमके चौधरी,क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी एके सिन्हा, प्रधान कार्यालय के […]
संवाददाता, दुमकावनांचल ग्रामीण बैंक की महारो शाखा मंगलवार को नये परिसर में स्थानांतरित हो गयी, जिसका उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैंक के अध्यक्ष डॉ एससी पति की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक एसएस सिन्हा एवं आरएसके जायसवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एमके चौधरी,क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी एके सिन्हा, प्रधान कार्यालय के प्रबंधक (एचआर) अनुपम कुमार सिन्हा, शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार एवं अन्य मौजूद थे. अपने संबोधन में बैंक के अध्यक्ष डॉ एचसी पति ने कहा कि नये परिसर में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी. उपायुक्त ने भी नये परिसर में बेहतर सुविधाएं देने तथा सुविधाओं के आधुनिकीकरण को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने सभी लोगों से बैंक में अपना खाता खुलवाने का अनुरोध किया. बैंक प्रबंधन से जुड़े लोगों से अपील की कि वे लाभ से कुछ रकम क्षेत्र के विकास में खर्च करें.———————–17-दुमका- बैंकनये परिसर के उद्घाटन समारोह में डीसी एवं अन्य पदाधिकारीगण.