क्राइम// दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व हाइवा के पार्ट्स चोरी करते 6 धराये

प्रतिनिधि, काठीकुंडबीती रात दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जमनी के समीप हाइवा एवं एक ट्रक में टक्कर के बाद दोनों वाहनों के टायर, बैट्री तथा डीजल चोरी कर जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एनएस दादेल ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के नाम क्रमश: रफीक अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडबीती रात दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जमनी के समीप हाइवा एवं एक ट्रक में टक्कर के बाद दोनों वाहनों के टायर, बैट्री तथा डीजल चोरी कर जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एनएस दादेल ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के नाम क्रमश: रफीक अंसारी, फिरोज अंसारी, सलामत अंसारी, मुसलिम अंसारी, कासिम अंसारी व नजीबुल्ला अंसारी है और सभी इसी प्रखंड के बिछियापहाड़ी के निवासी है. थाना प्रभारी श्री दादेल ने बताया कि ये सभी युवक पूर्व से ही ऐसे कामो में सक्रिय रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस को थी. इस कांड में 8 युवक शामिल थे, जिनमें से दो भागने में सफल रहे, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद है. उक्त युवकों द्वारा दुर्घटना ग्रस्त वाहनों का 4 रिंग व टायर, 70 लीटर डीजल एवं 2 बैट्री निकाल लिया गया था तथा जंगल के रास्ते से मोटर साइकिल पर लाद कर वे अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने उक्त युवको को छह मोटरसाईिकल पर लदी चोरी किये गये सामानों के साथ पकड़ लिया. बहरहाल इनसे पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version