चिकित्सा शिविर में 300 लोगों का हुआ इलाज
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ासशस्त्र सीमा बल के 45बी बटालियन द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत समादेष्टा रंजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपसेना नायक डॉ संजीत कुमार ने 300 लोगों का इलाज किया. वहीं सहायक सेवा नायक डॉ ललीत देवरी ने 100 पशुओं का इलाज किया और […]
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ासशस्त्र सीमा बल के 45बी बटालियन द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत समादेष्टा रंजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपसेना नायक डॉ संजीत कुमार ने 300 लोगों का इलाज किया. वहीं सहायक सेवा नायक डॉ ललीत देवरी ने 100 पशुओं का इलाज किया और दवा का भी वितरण किया. मौके पर ग्राम प्रधान राजीव लोचन साव, एएसआइ राजनीति पांडेय, एसएसबी के जवान मौजूद थे. ……………………….फोटो 17 शिकारीपाड़ा 1 शिविर में लोगोंं का इलाज करते डॉक्टर.