पथ निर्माण कार्य में अनियमितता से बिफरे ग्रामीण// रोका निर्माण कार्य

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाकेशरगढ़ मोड़ से सिरसा गांव तक 2 किलोमीटर पथ के निर्माण कार्य में अनियमितता पाकर ग्रामीण बिफर पड़े और निर्माण कार्य को रोक दिया. यह निर्माण कार्य ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल दुमका की ओर से कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर बीडीओ अमित बेसरा व मनरेगा के सहायक अभियंता अनंत लाल भंडारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाकेशरगढ़ मोड़ से सिरसा गांव तक 2 किलोमीटर पथ के निर्माण कार्य में अनियमितता पाकर ग्रामीण बिफर पड़े और निर्माण कार्य को रोक दिया. यह निर्माण कार्य ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल दुमका की ओर से कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर बीडीओ अमित बेसरा व मनरेगा के सहायक अभियंता अनंत लाल भंडारी ने निर्माण की जांच की. जांच के क्रम में बीडीओ ने पाया कि ग्रेड 1 एवं ग्रेड 2 के ऊपर बगैर सफाई किये मोरम के ऊपर कालीकरण, प्राक्कलन के अनुरूप पथ के किनारे फ्लैक का कार्य तीन फीट चौड़ा नहीं रहने, बिटुमिनस की मोटाई 20 मिमी नहीं रहने, कालीकरण के पूर्व तेल का छिड़काव नहीं किये जाने, कार्यस्थल पर साइन बोर्ड नहीं लगाने आदि अनियमितता पाई. श्री बेसरा ने ग्रामीणों को निर्माण कार्य को अच्छे ढंग से कराने व गुणवत्तापूर्ण कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. मौके पर शिवतल्ला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, कंचन राय, डाक्टर राय आदि मौजूद थे. …………………………फोटो 17 शिकारीपाड़ा 3निर्माण कार्य की जांच करते बीडीओ व अन्य.

Next Article

Exit mobile version