बीडीओ ने की नरेगा की समीक्षा
गोपीकांदर . मनरेगा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व वीएलडब्ल्यू को राशन कार्ड का वितरण करने, लंबित इंदिरा आवास को अभियान चलाकर पूर्ण करने, नरेगा लेबर कार्ड को अधार से जोड़ने व इसकी सूची अगली बैठक में उपलब्ध कराने का आदेश […]
गोपीकांदर . मनरेगा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व वीएलडब्ल्यू को राशन कार्ड का वितरण करने, लंबित इंदिरा आवास को अभियान चलाकर पूर्ण करने, नरेगा लेबर कार्ड को अधार से जोड़ने व इसकी सूची अगली बैठक में उपलब्ध कराने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि अगर 1 अप्रैल तक नरेगा लेबर कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा गया, तो मजदूरी का भुगतान नहीं हो पायेगा. …………………………….चला एलआरपीगोपीकांदर . नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एलआरपी चलायी गयी. प्रखंड के ओटमो, डाहरटोला, मधुवन, कुंडापहाड़ी में एलआरपी चलायी गई. अभियान में थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.