बीएसएनएल नेटवर्क तीन दिन से फेल, उपभोक्ता परेशान

मसलिया . मसलिया का दूरभाष कें द तीन दिन से ठप है. इन दिनों दुमका-नाला पथ चौड़ीकरण तथा जगह-जगह पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. मशीन से मिट्टी काटने के क्रम में बीएसएनएल का केबुल कट जाने से दूरभाष सेवा ठप है. तीन दिन से लगातार सेवा ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

मसलिया . मसलिया का दूरभाष कें द तीन दिन से ठप है. इन दिनों दुमका-नाला पथ चौड़ीकरण तथा जगह-जगह पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. मशीन से मिट्टी काटने के क्रम में बीएसएनएल का केबुल कट जाने से दूरभाष सेवा ठप है. तीन दिन से लगातार सेवा ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ता निरंजन कुमार, सनातन किस्कू, नवलकिशोर मंडल, मानिक चंद दे आदि ने बताया कि नेटवर्क फेल रहने पर जरूरत पड़ने से अस्पताल, थाना व प्रखंड के अधिकारियों से बात नहीं हो पा रही है. हाथ में उस समय मोबाइल खिलौना बन जाता है. इस संबंध में बीएसएनएल कार्यालय में पदस्थापित कर्मी से पूछे जाने पर कहा कि साहेबगंज-गोविंदपुर का सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है. मशीन से मिट्टी काटने के वक्त बीएसएनएल का तार कट जाने के कारण सेवा ठप हो जाता है. जिसके मरम्मत कराने में काफी समय लग जाता है.

Next Article

Exit mobile version