पंचायत सेवक को एक घंटे रखा बंधक

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसलजोरा बंदरी के पंचायत सेवक रोबिन हेंब्रम को बीपीएल में गड़बड़ी देख कारूडीह गांव के ग्रामीणों ने एक घंटे तक बंधक बना रखा. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के सूची व वर्तमान सूची में काफी फेरबदल किया गया है. कई गरीब परिवार के लोगों का नाम बीपीएल सूची से हटा दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसलजोरा बंदरी के पंचायत सेवक रोबिन हेंब्रम को बीपीएल में गड़बड़ी देख कारूडीह गांव के ग्रामीणों ने एक घंटे तक बंधक बना रखा. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के सूची व वर्तमान सूची में काफी फेरबदल किया गया है. कई गरीब परिवार के लोगों का नाम बीपीएल सूची से हटा दिया गया है. कई कार्डों में नाम व पता में भी गलत अंकित है. गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति के समझाने बुझाने के बाद बंधक बने पंचायत सचिव को छुड़ाया गया.——————हत्यारोपी गिरफ्तारप्रतिनिधि, सरैयाहाटबंदरी गांव के तुलसी महतो को एक बालक की हत्या करने के जुर्म में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में मवेशी चराने के विवाद में गुलाबी यादव की एक कुएं में ढ़केलकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दो अन्य अभियुक्त फरार हैं. खिरधना गांव के गोपाल कुलाल, राजेंद्र कुलाल, जगदीश कुलाल व शंकर कुलाल को मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जमीन संबंधी विवाद में यह मारपीट हुई थी.

Next Article

Exit mobile version