कैम्पस// स्वच्छता जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

प्रतिनिधि, दुमका सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता जागरूकता पर कार्यशाला बुधवार को एनएसएस समन्वयक डॉ अजय शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यशाला में मुख्य अतिथि पत्रकार राजीव रंजन ने स्वच्छता के महत्व को बताया. वहीं अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ टीपी सिंह ने स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, दुमका सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता जागरूकता पर कार्यशाला बुधवार को एनएसएस समन्वयक डॉ अजय शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यशाला में मुख्य अतिथि पत्रकार राजीव रंजन ने स्वच्छता के महत्व को बताया. वहीं अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ टीपी सिंह ने स्वच्छता को सामाजिक एवं राष्ट्रीय अखंडता का सूत्रधार बताया. मंच संचालन कर रहे हिंदी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वच्छता को नियमित क्रियाकलाप का एक हिस्सा बताया. एएन कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्र भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पहले खुद को स्वच्छ रखें फिर समाज को स्वच्छ रखें. कार्यशाला में डॉ विनय कुमार सिन्हा, प्रो प्रमोद कुमार झा, एसपी कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने अपने विचार रखे. यह कार्यशाला गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी. मौके पर एमानुवेल, दीपक, चित्रा, निर्मला, बसंती, किरण मुर्मू, अंकित पांडेय, हराधन पंडित, दिगंबर, हीरा आदि मौजूद थे. ……………………………..

Next Article

Exit mobile version