प्रदूषित पानी पी रहे ग्रामीण

मसलिया . प्रखंड के कठलिया पंचायत के लखनपुर आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के लोग आज भी स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव के श्यामलाल पुजहर, सुकु पुजहर, बिंदु पुजहर, रसोनी पुजहरीन, हारू पुजहर व देवी पुजहर आदि ग्रामीणों ने बताया कि आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के 25 परिवार के लोग डूबा अथवा मसानजोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 11:03 PM

मसलिया . प्रखंड के कठलिया पंचायत के लखनपुर आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के लोग आज भी स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव के श्यामलाल पुजहर, सुकु पुजहर, बिंदु पुजहर, रसोनी पुजहरीन, हारू पुजहर व देवी पुजहर आदि ग्रामीणों ने बताया कि आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के 25 परिवार के लोग डूबा अथवा मसानजोर डैम का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गांव में तीन चापानल तो गाड़ा गया था लेकिन दो चापानल महीना भर से अधिक दिनों से खराब पड़ा हुआ है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक चापानल है. उस चापानल से भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलता है. ग्रामीणों ने कहा कि दो चापानल खराब होने की सूचना पंचायत के मुखियाजी को दिया गया है. फिर भी आज तक खराब पड़े चपानलों की मरम्मत नहीं कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version