ओके ::: ग्रामीणों को मिली जल व स्वच्छता के संचालन व रखरखाव की जानकारी
प्रतिनिधि, दुमकाविश्व बैंक संपोषित ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना के तहत गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत कुश्चिरा पंचायत के मुजिराबाड़ी गांव के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं ग्रामीणों का दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिभ्रमण में बुधवार को मसलिया प्रखंड के सिदपहाड़ी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से परिचय एवं भ्रमण कराया गया. परियोजना के […]
प्रतिनिधि, दुमकाविश्व बैंक संपोषित ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना के तहत गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत कुश्चिरा पंचायत के मुजिराबाड़ी गांव के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं ग्रामीणों का दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिभ्रमण में बुधवार को मसलिया प्रखंड के सिदपहाड़ी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से परिचय एवं भ्रमण कराया गया. परियोजना के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मुकेश झा ने परिभ्रमण के उद्देश्य एवं ग्रामीणों को विश्व बैंक परियोजना के विषय की जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन करने, रखरखाव सहयोग राशि, मासिक शुल्क, समिति की बैठक आदि के बारे में बताया गया. इस अवसर पर कुश्चिरा पंचायत के मुखिया होपना सोरेन, ग्राम प्रधान सोनामुनी मुर्मू, जल सहिया मीना किस्कू, शीला सोरेन, सिदपहाड़ी के ग्राम प्रधान सुधीर हेंब्रम, सोनोदी मरांडी, सुकेन हेंब्रम, सहदेव मुर्मू आदि थे………………फोटो 18 दुमका 20 परिभ्रमण के दौरान परियोजना के सदस्य व ग्रामीण.