profilePicture

धार्मिक // 51 कुंडीय महायज्ञ से वातावरण हुआ भक्तिमय/ यज्ञ में उमड़ा जनसैलाब/मुसलिम समाज भी कर रहा सहयोग

प्रतिनिधि, सरैयाहाटमंडलडीह में आयोजित 51 कुंडीय महायज्ञ में श्रद्घालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. सुबह हवन कार्यक्रम व संध्या प्रवचन के दौरान यज्ञ परिसर भक्तगणों से भरा रहता है. प्रवचन के दौरान हरिद्वार से आये आचार्य निवास तिवारी ने कथा वाचन के दौरान कहा कि सेवा व कर्तव्य ही परिवार है. संत की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटमंडलडीह में आयोजित 51 कुंडीय महायज्ञ में श्रद्घालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. सुबह हवन कार्यक्रम व संध्या प्रवचन के दौरान यज्ञ परिसर भक्तगणों से भरा रहता है. प्रवचन के दौरान हरिद्वार से आये आचार्य निवास तिवारी ने कथा वाचन के दौरान कहा कि सेवा व कर्तव्य ही परिवार है. संत की पहचान वस्त्र से नहीं होता. संत वही होता है जिसका चित शांत हो और वह ईश्वर का अनंत भक्त हो. बुधवार को प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में महिला व पुरुष देर रात तक आनंद विभोर रहे. यज्ञ परिसर में कई देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. कई तरह के धार्मिक बुक स्टॉल लगाये गये हैं.धर्म के नाम पर जहां देश के लोगों को बांट कुछ लोग उन्माद व अराजकता फैलाना चाहते हैं, वहीं यह यज्ञ सांप्रदायिक सदभाव का प्रतीक दिख रहा है. इस यज्ञ को सफल बनाने में मुसलिम समुदाय के लोग काफी सहयोग कर रहे हैं. आपसी भाई चारा देखने को मिल रहा है. बाबूडीह गांव के मतीन अंसारी द्वारा यज्ञ में पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है, वहीं सरैयाहाट मुसलिम टोला के मुख्तार अंसारी की ओर से साउंड सिस्टम की पूरी व्यवस्था की गयी है. यज्ञ स्थल को आकर्षक पंडाल गेट लाइट से सजाया गया है. लोगों की भीड़ से यहां प्रतिदिन मेला सा माहौल रहता है.————-फोटो-सरैयाहाट -1/2/3

Next Article

Exit mobile version