क्राईम //बॉक्स के लिए// शिकारीपाड़ा हत्याकांड मामले में आया नया मोड़
दुमका कोर्ट . शिकारीपाड़ा हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी बासकीनाथ मंडल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आरोपी की पत्नी सीमा मंडल ने एसपी को दिये आवेदन में अपने पति को निर्दोष बताते हुए बताया कि अरबिंद साहनी पिछले दिनों उसके […]
दुमका कोर्ट . शिकारीपाड़ा हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी बासकीनाथ मंडल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आरोपी की पत्नी सीमा मंडल ने एसपी को दिये आवेदन में अपने पति को निर्दोष बताते हुए बताया कि अरबिंद साहनी पिछले दिनों उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. उसी समय बीच बचाव करने आये बासकीनाथ मंडल ने अरबिंद को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया और उसका सिर फट गया. बाद में अरबिंद साहनी के परिजनों ने उसक ी दुकान को आग के हवाले कर दिया जिससे सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है और घर में लूटपाट कर नकद आठ लाख रुपये व तीन लाख रुपये का आभूषण ले गया है.