सामाजिक अंकेक्षण के लिए जनसुनवाई आयोजित

प्रतिनिधि, जामा पायलट अंकेक्षण के लिए जनसुनवाई प्रखंड के तपसी, सिमरा, चिकनियां व नाचनगडि़या पंचायत भवन परिसर में संपन्न हो गया. झारखंड राज्य में 10 प्रखंड के 50 पंचायत में पायलट सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है. जिसमें प्रथम चरण में जामा प्रखंड के पांच पंचायत शामिल हैं. इसके लिए 5 केआरपी है 11 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, जामा पायलट अंकेक्षण के लिए जनसुनवाई प्रखंड के तपसी, सिमरा, चिकनियां व नाचनगडि़या पंचायत भवन परिसर में संपन्न हो गया. झारखंड राज्य में 10 प्रखंड के 50 पंचायत में पायलट सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है. जिसमें प्रथम चरण में जामा प्रखंड के पांच पंचायत शामिल हैं. इसके लिए 5 केआरपी है 11 से 18 मार्च तक अंकेक्षण 2013-14 एवं 2014-15 वर्ष के लिए किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट जनसुनवाई में प्रस्तुत की गयी. प्रखंड स्तर पर 21 मार्च को जनसुनवाई होगी. जनसुनवाई में आम लोगों की शिकायतें और सुझाव ग्रामसभा व जनसुनवाई में दर्ज की जायेगी और इस पर की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. जनसुनवाई के दौरान राज्य श्रोत व्यक्ति बबीता सिन्हा, डीआरपी पंचम वर्मा, वीआरपी मो ताहिर, सचिन प्रसाद यादव, नुनुलाल बेसरा एवं सुहागिनी सोरेन, प्रखंड द्वारा प्रतिनियुक्त सहकारिता पर्यवेक्षक हरे कृष्ण प्रसाद देव, मुखिया पकू हेंब्रम के अलावे मनरेगा मजदूर, मेट ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे. ……………………………फोटो 19 जामा 1 व 2जनसुनवाई के दौरान उपस्थित पदाधिकारी व लोग……………………

Next Article

Exit mobile version